कब है सावन का पहला सोमवार, शिव पूजा के लिए हैं 5 शुभ योग

Ruchi Tiwari
Jul 06, 2024

पहला सावन सोमवार

इस साल सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 को है.

सावन का महीना

खास बात ये है कि इस साल सावन की शुरुआत सोमवार यानी 22 जुलाई 2024 से ही हो रही है.

सावन सोमवार का व्रत

सावन के महीने में सोमवार व्रत का बहुत महत्व है.

भगवान शिव की कृपा

शिवपुराण के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

5 शुभ योग

22 जुलाई को पहले सावन सोमवार पर 5 शुभ योग बन रहे हैं.

प्रीति योग

इस दिन प्रीति योग के साथ आयुष्मान योग बन रहा है.

नवम पंचम योग

साथ ही चंद्रमा और मंगल के एक दूसरे से नवम और पंचम भाव में होने से नवम पंचम योग बन रहा है.

शनि स्वराशि कुंभ

इस दिन शनि के अपनी ही राशि कुंभ में होने से शश योग बन रहा है.

परम सिद्ध योग

सावन के पहले सोमवार पर शश योग के साथ-साथ सर्वकार्य सिद्ध करने वाला परम सिद्ध योग भी बन रहा है.

डिस्क्लेमर:

यह लेख मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story