नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की मौत, सुदर्शन की मौत का कारण बताया जा रहा हार्ट अटैक
Shyamdatt Chaturvedi
Jun 04, 2023
नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
कटकम सुदर्शन पर घोषित था 1.55 कोरड़ का इनाम
31 मई को माओवादियों के गोरिल्ला जोन में हूई है आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत, माओवादियों ने आनंद की मौत पर किया देशभर में 5 जून से 3 अगस्त तक संस्मरण सभाओं का आह्वान
सुदर्शन पर 2011 के दंतेवाड़ा नरसंहार का मास्टरमाइंड होने का था संदेह. बताया जा रहा है, इसे ने पिछले महीने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हमले की साजिश रची थी.
कटकम सुदर्शन को गुरिल्ला युद्ध रणनीतिकार था वो नक्सलियों को इसकी ट्रनिंग देता था
सुदर्शन का गृहनगर आदिलाबाद जिले के बेलमपल्ली में कन्नलबस्ती (तेलांगलना) में है
वारंगल में पॉलिटेक्निक के दौरान वो माओवादियों की ओर आकर्षित हुआ और 1980 से आंदोलन में शामिल हो गया था
कटकम सुदर्शन लंबे समय से माओवादी पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्या था. संगठन में उसे आनंद, मोहन, वीरेंद्रजी कहकर बुलाते थे.
पिछले तीन दशकों से ये उत्तरी तेलंगाना से छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में माओवादी आंदोलन का नेतृत्व कर रहा था. आंदोलन को विस्तार देने में इसकी अहम भूमिका थी.