मन नहीं होगा दुखी..! जानें सच्चे मित्र की 3 परिभाषा

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 15, 2024

दोस्त जरूरी है

कहते हैं जिनके पास अच्छा मित्र होता है उनका जीवन सरल और सुखी होता है.

सच्चा मित्र

यूं तो हर किसी के पास दोस्तों की भीड़ होती है. उसमें से लोग सच्चा मित्र होने का दावा करते हैं.

मित्र की पहचान

लेकिन, जीवन में खुश रहने के लिए सच्चे मित्र की पहचान जरूरी है. चाणक्य नीति के अनुसार, जानिए कुछ परिभाषा

निजी स्वार्थ से ऊपर

सच्चा मित्र हमेशा निजी स्वार्थ से ऊपर दोस्त को बुराई के रास्ते पर चलने और नीचे गिरने से बचाता है.

साथ चलता है

एक सच्चा मित्र आपके साथ तब भी मजबूती से रहता है, जब सारी दुनिया आपके साथ चलना छोड़ देती है.

आपको नहीं ठुकराता

एक अच्छा दोस्त आपको इसलिए नहीं ठुकराता, क्योंकि लोग आपको अच्छा नहीं मानते.

हमेशा साथ खड़े रहता है

भावनात्मक रूप से बुद्धिमान मित्र लोगों की गलत राय के बाद भी आपके साथ खड़ा रहता है.

नोट

यहां बताई गई परिभाषा मीडिया में छपी चाणक्य नीति के लेखों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story