मध्यप्रदेश की इस नदी को माना जाता है श्रापित, महाभारत से जुड़ा है इतिहास

Harsh Katare
Nov 11, 2024

मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले के महू से निकलने वाली चंबल नदी, मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी है.

यह नदी में विंध्य पर्वतमाला की जानापाव पहाड़ियों में भदकला जलप्रपात से निकलती है.

चंबल नदी 3 राज्यों के अपने 960 किमी सफर को तय कर यमुना में मिलती है.

वहीं शास्त्रों के मुताबिक, चंबल नदी का उद्गम जानवरों के खून से हुआ था.

कहा जाता है कि राजा रंतिदेव ने हजारों यज्ञों में निर्दोष जानवरों की बलि दी थी, और उनके खून से चंबल नदी का उद्गम हुआ था.

चंबल नदी में स्नान करने से पुण्य नहीं होता और इसे पवित्र नदी नहीं माना जाता है.

महाभारत कनेक्शन

कहा जाता है कि महाभारत काल में कौरवों और पांडवों के बीच चौसर का खेल हुआ था.

पांडवों की हार के बाद द्रौपदी ने चंबल नदी को श्राप दिया था.

द्रौपदी ने इस नदी को श्राप दिया था कि जो कोई भी इसका पानी पीएगा, वह प्रतिशोध की अतृप्त प्यास से ग्रस्त हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story