नवजातों को क्यों नहीं आता आंसू और पसीना ?

Shyamdatt Chaturvedi
Jan 03, 2024

आपने देखा होगा की नवजात बच्चे रोते बहुत हैं और उन्हें गर्मी भी लगती है. लेकिन, उन्हें न तो पसीना आता है और ना ही आंसू

लेकिन, क्या आपने सोचा है कि नवजाच बच्चों को पसीना और आंसू आखिर क्यों नहीं आते हैं. आइये जानें कारण

आंसू नहीं निकलते

शिशु रोते तो हैं लेकिन आंखों से आंसू नहीं निकलते. ऐसा अविकसित आंसू नलिकाओं और आंखों में पानी की कमी के कारण होता है.

जन्म के चार से पांच सप्ताह बाद बच्चे की आंखों में आंसू निकलने लगता है. इससे पहले उन्हें या तो आंसू आते नहीं या नलिकाएं विकसित नहीं होती है.

पसीना भी नहीं आता

आंसू के साथ नवजातों को पसीना भी नहीं आता. इसका भी कारण वहीं है कि बच्चे के शरीर में पसीना पैदा करने वाली ग्रंथियां विकसित होने में वक्त लगता है.

हालांकि, विकसित होने के बाद पहले उसके माथे फिर हाथ-पैरों में पसीना आना शुरू होता है. ऐसा चार हफ्तों में होता है.

ध्यान दें..!

यह स्टोरी सामान्य जानकारी और मीडियो रिपोर्ट पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story