रात में छत पर कपड़े सुखाना पड़ सकता है भारी, आएंगी ये दिक्कतें

Zee News Desk
Oct 10, 2023

बहुत से लोगों की आदत होती है कि शाम में कपडे़ धोकर घर के बाहर छत पर या घर के बाहर गैलरी में सुखने के लिए फैला देते हैं.

इससे होने वाले नुकसान के बारे में हमारा कभी ध्यान नहीं जाता हैं, लेकिन आपको इस बारे में सोचना चाहिए.

हमारे घर में रहने वाले बडे़ बुजुर्ग से आपने उनसे सुना भी होगा कि एक बार कपडे़ को धूप दिखादो, चाहे वो कपड़े रात में सुखाए ही क्यों न गए हों.

रात में सुखाए गए वस्त्रों को धारण करने से बीमार होने की आशंका रहती हैं.

नियमों के अनुसार इसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.

रात के समय चन्द्रमा की शीतलता में वस्त्रों में छुपे संक्रमण फैलाने वाले तत्व नष्ट नहीं हो पाते हैं.

इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण यह माना जाता है कि दिन के समय सूर्य की रोशनी रहती है जिसमें नकारात्मक उर्जा को सोख लेने की शक्ति होती हैं

ऐसा भी माना जाता है कि बृहस्पतिवार के दिन भी कपड़े नहीं धोने चाहिए

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story