क्यों नहीं खाना चाहिए तुलसी के पत्ते?

Sep 14, 2023

तुलसी हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है.

हिंदू परिवारों में हर तीज-त्यौहर पर तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल होता है.

इसे ऑषधीय रूप से भी बहुत ही गुणकारी माना जाता है.

लेकिन तुलसी को चबाकर नहीं खाना चाहिए.

इसके पत्तों में पारा और आयरन की मात्रा अधिक होती है.

यह पारा और आयरन चबाने पर बाहर निकलता है.

तुलसी के पत्ते में कुछ मात्रा में आर्सेनिक भी पाया जाता है.

ये पत्ते प्रकृति में थोड़े अम्लीय भी होते हैं.

इन्‍हें चबाकर खाना दांतों की सेहत के लिए अच्‍छा नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story