क्या है मां बनने की सही उम्र? आइए जानते हैं

Ranjana Kahar
Sep 14, 2023

एक महिला को कब मां बनना चाहिए ये जानना बेहद जरुरी है.

महिलाओं के मां बनने का सबसे सबसे सही उम्र 25 से 30 के बीच होता है.

30 के बाद महिलाओं में फर्टिलिटी कम हो जाती है, जिससे बच्चा होने में दिक्कत आती है.

30 के बाद महिलाओं को बच्चा पैदा करने में दिक्कत होती है.

तीस के बाद बच्चे और मां दोनों के लिए ही खतरा होता है.

30 साल के बाद मां बनने के हालात में नॉर्मल डिलीवरी कम ही होती है.

35 साल के पार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं में भ्रूण का विकास नॉर्मल नहीं होता है.

35 के बाद प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं में हाई ब्लड-प्रेशर की समस्या हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story