जिंदगी को पल-पल छोटा करने वाली तंबाकू के हैं इतने प्रकार

Ruchi Tiwari
May 30, 2023

सेंट्रेल तंबाकू रिसर्च इंस्टीट्यूट (CTRI) के मुताबिक तंबाकू के 7 प्रकार होते हैं-

FCV तंबाकू- यह तंबाकू आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पाई जाती है

बीड़ी तंबाकू- गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश

सिगार और चिरूट- तमिल नाडु और पश्चिम बंगाल

हुक्का तंबाकू- असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश

चबाना और सूंघना- चबाने और सूंघने वाले तंबाकू तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और उत्तर प्रदेश में पाई जाती है

नाटू, बर्ली, लंका और HDBRG- ये तंबाकू आंध्र प्रदेश में पाई जाती है

पिक्का तंबाकू- यह ओडिशा में पाई जाती है

तंबाकू के सेवन से इंसान फेफड़े का कैंसर, ब्लैडर, लिवर, किडनी, पैनक्रियाज, कोलन और पेट संबंधित कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story