कांस्टेबल के परिचित जुआरियों को सिपाही ने पकड़ा तो किराए के गुंडों से करवा दी पिटाई
स्मृति नगर पुलिस चौकी थाना सुपेला में तैनात कांस्टेबल सहदेव यादव व संजय मिश्रा को लाईन अटैच कर दिया गया है.
भिलाई: स्मृति नगर पुलिस चौकी में तैनात दो सिपाहियों के बीच विवाद इतना बढ़ा की मारपीट तक नौबत आ गई. अब यह पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों के बीच यह विवाद पूर्व में जुए के अड्डे पर छापेमारी को लेकर हुआ. कांस्टेबल संजय मिश्रा जब घर जा रहे थे, तभी सेक्टर एरिया के अंडर ब्रिज के पास 10-12 गुंडों ने उन्हें जमकर पीट दिया. संजय मिश्रा के ऊपर साथी कांस्टेबल सहदेव यादव द्वारा ही हमला करवाने का आरोप है.
कमलनाथ-दिग्गी किसानों के लिए रखेंगे उपवास, बोले CM शिवराज- पहले अपने पापों का प्रायश्चित करो
दोनों कांस्टेबल लाइन अटैच
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. स्मृति नगर पुलिस चौकी थाना सुपेला में तैनात कांस्टेबल सहदेव यादव व संजय मिश्रा को लाईन अटैच कर दिया गया है. सूत्रों की माने तो कांस्टेबल संजय मिश्रा ने सहदेव यादव के जानने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की थी. ये लोग जुआ खेल रहे थे.
कमलनाथ-दिग्गी किसानों के लिए रखेंगे उपवास, बोले CM शिवराज- पहले अपने पापों का प्रायश्चित करो
सहदेव यादव ने भिजवाए गुंडे
इसी बात से नाराज होकर कांस्टेबल सहदेव यादव ने किराए के गुंडों से संजय मिश्रा पर हमला करवाया. सहदेव यादव पर यह भी आरोप है कि वह गुंडों के साथ संजय मिश्रा के घर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. इसकी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया.
WATCH LIVE TV