डिंडोरीः जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की जान ले ली. दरअसल पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी ने गुस्से में अपने पति के गुप्तांग पर लात दे मारी. इस हमले में पति घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाचने को लेकर हुआ था विवाद
घटना अमरपुर पुलिस चौकी इलाके के झरना घुघरी गांव की है. दरअसल पति-पत्नी के बीच बुधवार को एक शादी समारोह में नाचने को लेकर विवाद हुआ था. जिस पर शादी से लौटते वक्त दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी हाथापाई के दौरान महिला ने अपने पति के गुप्तांग पर लात मार दी. लात इतनी जोर से लगी कि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार को पीड़ित की मौत हो गई. 


मामले की जानकारी लगते ही समनापुर थाना प्रभारी उमा शंकर यादव, एएसआई अरुण पटेल मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. 


बता दें कि इसी तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. शिवपुरी इलाके में कुछ समय पहले भी एक महिला ने अपने पति के गुप्तांग में लात मार दी थी. जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था.