इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: दो महीने पहले जहर देकर मारे गए बैतूल के एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. एडीजे के माता पिता और उनके भाई ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने एडीजे की पत्नी संध्या त्रिपाठी और बैतूल के एक वकील संदीप रघुवंशी पर इस हत्यकांड का मास्टर माइंड होने का आरोप लगाया है. उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक एडीजे महेंद्र त्रिपाठी के परिजनों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार समेत कई संस्थानों को पत्र भेजकर सीबीआई जांच की है. मृतक एडीजे के पिता प्रीतम त्रिपाठी और मां शांति देवी ने अपने 7 पेज के शिकायती पत्र में उन सभी तथ्यों का उल्लेख किया है. जिसमे उन्हें इस हत्याकांड में अपनी बहू शामिल होने का संदेह है. इतना ही नहीं एडीजे के माता-पिता ने बैतूल पुलिस की जांच पर संदेह होने और इस पर भरोसा न होने की बात भी कही है.


ये भी पढ़ें-नदी में बहा किसान परिवार, 3 साल के बच्चे का मिला शव, पत्नी की तलाश जारी
 
उनके पत्र के मुताबिक एडीजे का बेटा अपनी मां के कहने पर आये दिन अपने पिता के साथ मारपीट करता था. वहीं पत्नी संध्या त्रिपाठी और उनकी महिला मित्र संध्या सिंह पर तांत्रिक क्रियाएं करने का आरोप लगाया है. माता-पिता के मुताबिक मौत के बाद एडीजे की पत्नी और वकील संदीप की गतिविधियां संदिग्ध पायी गई हैं. 


एडीजे के भाई राजेन्द्र त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बैतूल पुलिस उन्हें गुमराह कर रही है. उन्होंने बार-बार एडीजे की पत्नी और वकील पर संदेह व्यक्त करते हुए शिकायत की है लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इधर इस मामले में बैतूल पुलिस कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच खत्म न होने की बात कर रही है. 


आपको बता दे कि एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभियान की बीते 27 जुलाई को फूड प्वाइजनिंग के बाद मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने उसी दिन उनके बंगले से आटे की एक थैली बरामद की थी. जिसमें जहर मिलाने का संदेह था. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने दो दिन बाद एडीजे की महिला मित्र संध्या सिंह, एक तांत्रिक समेत छह लोगों को एडीजे की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन पर आरोप है कि उन्होंने एडीजे के आटे में जहर मिला दिया था. ताजा घटनाक्रम ने पूरे मामले में शक की सुई एडीजे की पत्नी और वकील की तरफ घुमा दी है.


Watch LIVE TV-