इस बार महाकुंभ रचेगा इतिहास, 100 बेड का आधुनिक अस्पताल, एम्स..सेना के डॉक्टर 24x7 एक्टिव
Kumbh mela 2025: आर्मी हॉस्पिटल की ओर से मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू भी तैयार किए जा रहे हैं, जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उपचार मिलेगा. वहीं, झूंसी स्थित 25 बेड के अस्पताल में एम्स रायबरेली द्वारा 10 बेड का आईसीयू संचालित किया जाएगा. (Photo: AI)
Maha Kumbh health facilities: प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए परेड ग्राउंड में 100 बेड का आधुनिक अस्पताल तैयार किया जा रहा है. इस अस्पताल में एम्स रायबरेली और सेना के अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्वास्थ्य समस्या से बचाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. वर्तमान में अस्पताल का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
महिला और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड..
अस्पताल में 24 घंटे ओपीडी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, यहां प्रसूति कक्ष, आपातकालीन वार्ड और जांच सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. मेले के दौरान चिकित्सा सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए आठ छोटे अस्पताल भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक में 20-20 बेड की विशेष सुविधाएं होंगी.
10-10 बेड के दो आईसीयू भी तैयार..
आर्मी हॉस्पिटल की ओर से मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के दो आईसीयू भी तैयार किए जा रहे हैं, जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उपचार मिलेगा. वहीं, झूंसी स्थित 25 बेड के अस्पताल में एम्स रायबरेली द्वारा 10 बेड का आईसीयू संचालित किया जाएगा. यहां भी मरीजों की देखभाल 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी.
विशेष व्यवस्था की गई..
इसके अलावा, संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. इस उद्देश्य से दो अस्पताल बनाए जा रहे हैं, जिनमें संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होगी. सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उनकी धार्मिक यात्रा को सुरक्षित बनाना है. एजेंसी इनपुट