उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद के नाम पर आया फोन
शनिवार रात को मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन दुबई के किसी नंबर से आया था. से आया था. लैंड लाइन पर 4 बार फोन आने की बात कही जा रही है. फोन करने वाले शख्स ने मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बांद्रा स्थित निवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा कॉल आने के बाद से मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ठाकरे के निवास को उड़ाने की यह धमकी दाऊद के नाम से दी गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन दुबई के किसी नंबर से आया था. से आया था. लैंड लाइन पर 4 बार फोन आने की बात कही जा रही है. फोन करने वाले शख्स ने मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी.
VIDEO