Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है और अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को फिर मौका मिलेगा या देवेंद्र फडणवीस राज्य की सत्ता संभालेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे मंगलवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. राज्यपाल ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई सरकार गठन पर एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?


मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, 'महायुति की जीत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी. महागठबंधन की तरफ से हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. हमने एक साथ चुनाव लड़कर सूबे की जनता का विश्वास अर्जित किया है. मैं आप सभी लोगों के प्यार का आभारी हूं.'


ये भी पढ़ें- इधर शिंदे ने दिया इस्तीफा, शिवसेना MPs ने PM मोदी से मांग लिया समय; CM को लेकर RSS ने दिया ये फॉर्मूला!


एकनाथ शिंदे की कार्यकर्ताओं से अपील


इस बीच, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो कहीं पर भी एक साथ एकजुट न हों. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मजबूत महाराष्ट्र के लिए मजबूत गठबंधन का होना जरूरी है. शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों.


कौन होगा महायुति के विधायक दल का नेता?


बता दें कि जल्द ही महायुति गठबंधन की ओर से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है. महायुति में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. राज्य में विधानसभा का कार्यकाल आज (26 नवंबर) समाप्त हो जाएगा. उम्मीद है कि शाम तक विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. इसकी पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है.


महायुति ने 288 में से 237 सीटों पर दर्ज की जीत


उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे। इसके बाद नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी। जिसमें महायुति ने 237 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 46 सीटों पर जीत मिली है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)