VIDEO: महाराष्ट्र के अस्पताल में अब तक 31 मौत, शिवसेना सांसद ने डीन से साफ करवाया गंदा टॉयलेट
Maharashtra Hospital Video: महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अस्पताल में मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.
Maharashtra Hospital Video: महाराष्ट्र में नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अस्पताल में मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सत्तारूढ़ शिवसेना के सांसद के निर्देश पर अस्पताल के डीन द्वारा शौचालय साफ करते देखा जा सकता है. शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया. गंदा शौचालय देख पाटिल ने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को पकड़ लिया और इसे साफ करने के लिए कहा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डीन शौचालय की सफाई कर रहे हैं और सांसद पानी की पाइप पकड़े खड़े हैं. सांसद पाटिल को शौचालय में पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है, जबकि डीन को वाइपर से सफाई करते देखा जा सकता है.
इससे पहले सोमवार को अस्पताल ने 24 घंटों में 24 मौतों की सूचना दी थी और मंगलवार को 48 घंटों में यह संख्या बढ़कर 31 हो गई. 71 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वाकोडे ने सोमवार को चिकित्सा लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है. मरीजों की उचित देखभाल की गई, लेकिन उन्होंने इलाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सरकारी अस्पताल में मरीजों की मौते पर विपक्ष ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में पूछा, "भाजपा सरकार प्रचार पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन बच्चों की दवाएं खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पोस्ट किया, ''महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सिविल अस्पताल में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक, गंभीर और चिंताजनक है. कहा जा रहा है कि इन मरीजों की मौत दवाओं और इलाज की कमी के कारण हुई है. ऐसी ही एक घटना अगस्त 2023 में ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में हुई थी, जिसमें 18 मरीजों की जान चली गई थी.'' कांग्रेस प्रमुख ने विस्तृत जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.