Mahim Vidhan Sabha Chunav Result: माहिम से अमित ठाकरे की हार, तीसरे स्थान पर रहे राज ठाकरे के बेटे
Mahim Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट के चुनावी नतीजों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे अमित सिर्फ तीसरे स्थान पर रहे.
Mahim Election Result Live Updates: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट के चुनावी नतीजों में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे अमित सिर्फ तीसरे स्थान पर रहे. अमित ठाकरे को कुल 33,062 वोट मिले, जो उनके मुकाबले में खड़े अन्य उम्मीदवारों से काफी कम हैं. यह नतीजा उनकी उम्मीदों पर बड़ा झटका है.
शिवसेना (यूबीटी) का परचम
माहिम सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के महेश बलिराम सावंत ने जीत दर्ज की. उन्हें 50,213 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के उम्मीदवार सदा सरवणकर को 1,316 वोटों से हराया. शिवसेना के सदा सरवणकर को 48,897 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि, मुकाबला उनके और सावंत के बीच काफी नजदीकी रहा.
माहिम में मनसे का प्रदर्शन कमजोर
माहिम विधानसभा सीट पर मनसे के प्रदर्शन ने पार्टी की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अमित ठाकरे की हार ने मनसे के लिए आने वाले चुनावों की चुनौती को और बढ़ा दिया है.
UPDATES:
18 राउंड की गिनती
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 02.00 बजे तक 18 में से 10 राउंड की गिनती हो चुकी थी. जिसमें शिवसेना यूबीटी के महेश सावंत 28469 वोट लेकर करीब 4,847 वोटों से आगे थे. वहीं शिवसेना के सदा इतने ही वोटों से पीछे थे. तीसरे नंबर पर, अमित ठाकरे जो पिता की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के टिकट पर लड़े. उन्हें 14.00 बजे तक मात्र 16,164 वोट मिले.
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने इस सीट पर काफी मेहनत की है. हालांकि इलाके के स्थानीय नेताओं में ये सुगबुगाहट थी कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार सदा सरवनकर और अमित ठाकरे के बीच फ्रैंडली फाइट है. अमित ठाकरे और सदा की एक मंदिर के बाहर मुलाकात भी हो चुकी थी.
माहिम सीट पर किसकी जय-जय
माहिम में यूं तो कांग्रेस, शिवसेना और मनसे के नेताओं को जिताया है. सबसे ज्यादा 6 बार शिवसेना की जीत हुई. 2019 के चुनाव में शिवसेना के सदा सरवणकर यहां से विधायक बने. वह 2014 में भी यहां से जीत चुके हैं. शिवसेना के कद्दावर नेता सुरेश गंभीर सबसे ज्यादा 4 बार लगातार विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं.
माहिम को जानिए
मुंबई का माहिम मशहूर इलाका है. यहां रेलवे स्टेशन है. इस उपनगर में मंदिर, मस्जिद, चर्च और पारसी अग्नि मंदिर भी है. माहिम में उच्च-मध्यम वर्ग की मराठी आबादी की एक खास संख्या रहती है.