महाराष्ट्र CM: दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिला, अब मुंबई पर नजरें... महायुति सरकार का बॉस कौन होगा? 5 बड़े अपडेट
Maharashtra CM Decision: महाराष्ट्र के केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP प्रमुख अजित पवार और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. महायुति की एक और बैठक मुंबई में होनी है जिसके बाद भावी सीएम के नाम की घोषणा होगी.
Maharashtra New CM Name: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? अगले कुछ घंटों के भीतर इस सवाल का जवाब मिल सकता है. महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के नेता गुरुवार को दिल्ली आए थे. देर रात उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, NCP के मुखिया अजित पवार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. अब महायुति की मुंबई में होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं. शिंदे के मुताबिक, इसी बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर अब तक के 5 बड़े अपडेट देखिए.