Baba Siddiqui Murder Case: चर्चित एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आई है. मुंबई की एक कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और दो अन्य वांछित आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के जज बी डी शेलके ने अपने आदेश में कहा कि अदालत का मानना ​​है कि "वांछित आरोपी बिश्नोई फरार हो गया है या वह समन का पालन नहीं करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर जज ने कहा कि अनमोल बिश्नोई फरार है ऐसे में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उसके खिलाफ एक स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी करने की आवश्यकता है. अदालत ने फरार आरोपी शुभम लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए भी इसी तरह की टिप्पणियां कीं.


न्यायाधीश ने कहा कि अदालत ने अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के बांद्रा आवास के बाहर गोलीबारी से संबंधित एक मामले में अनमोल बिश्नोई को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सक्षम प्राधिकारी को निर्वासित करने का अनुरोध पहले ही जारी कर दिया है. पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. अनमोल बिश्नोई (अमेरिका या कनाडा में होने का संदेह), लोनकर और अख्तर को मामले में वांछित आरोपी दिखाया गया था.


हुई थी हत्या
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त वह दुर्गापुजा मनाने के लिए अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकलकर पंडाल की तरफ जा रहे थे. बाबा सिद्दीकी को गोली लगते हैं वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जिसके बाद दो आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन एक आरोपी शिव कुमार वहां से भागने में कामयाब हो गया था. हत्या के बाद कई खुलासे भी हुए थे. (PTI)