मुंबई: महाराष्ट्र में बीते सप्ताह हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने दावा किया है कि वो ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 


पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं होते पंचायत चुनाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते, अलबत्ता राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा समितियों का गठन जरूर किया जाता है. हालांकि इन नतीजों के बाद सभी पार्टियों ने अपनी जीत के दावे किए. लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि बीजेपी इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.


Farmer Protest: किसानों के साथ अब तक क्यों नहीं बन सकी सहमति? सरकार ने अब कही ये बात


15 जनवरी को हुआ था मतदान


महाराष्ट्र के कुल 36 में से 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के लिये 15 जनवरी को मतदान हुआ था. कुल 1,25,709 सीटों पर हुए चुनाव के लिये 2,14,880 उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य के निर्वाचन आयोग ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 2,41,598 उम्मीदवार थे. 26,718 उम्मीदवारों के सामने कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं था, लिहाजा उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. (इनपुट-एजेंसी, भाषा के साथ)