महाराष्ट्र की उन VIP सीटों का हाल जान लीजिए, जिन पर लगी है आपकी नजर
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार बनने जा रही है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार बनने जा रही है. रुझानों के मुताबिक महायुति में यदि शिवसेना और एनसीपी की सीटें जोड़ दी जाएं तो उससे भी ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी अकेले अपने दम पर 129 सीटों पर आगे है. शिवसेना और एनसीपी क्रमश: 56 और 39 सीटों पर आगे हैं. विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की हालत इतनी खराब है कि वो 288 में से 50 सीटों के आस-पास बढ़त बनाती दिख रही है.
इस तरह के रुझानों के बाद सबसे बड़ा सवाल महाराष्ट्र में इस वक्त यही है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे में से कौन मुख्यमंत्री बनेगा? हालांकि बीजेपी नेताओं की तरफ से ये संकेत मिलने लगे हैं कि देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे हैं.
इन सबके बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और कई वीआईपी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. राज्य के प्रमुख नेताओं और उनके परिवारों के उम्मीदवारों के बीच हो रहे मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हैं. महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है.
एकनाथ शिंदे (कोपरी-पचपाखड़ी): शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से 55,477 वोट मिल चुके हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 41,093 वोटों से पीछे छोड़ चुके हैं.
देवेंद्र फडणवीस (नागपुर दक्षिण पश्चिम): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें 59,462 वोट मिल चुके हैं. वह अपने प्रतिद्वंदी को 20,919 वोटों से पीछे छोड़ते हुए आगे चल रहे हैं.
अजित पवार (बारामती): एनसीपी प्रमुख को बारामती विधानसभा सीट पर 82,055 वोट मिल चुके हैं, और वह शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार से 43,619 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अमित ठाकरे (माहिम): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 8,269 वोट मिले हैं और वह शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार महेश बालीराम सावंत से 11,293 वोटों से पीछे हैं.
आदित्य ठाकरे (वर्ली): उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली सीट शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से 25,304 वोट मिल चुके हैं और वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मिलिंद देवड़ा से 1,047 वोटों से आगे चल रहे हैं.
चंद्रशेखर बावनकुले (कामठी): महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से 34,205 वोट मिले हैं, लेकिन वह कांग्रेस के सुरेश यादवराव से 8,172 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
जयश्री पाटिल (सांगली): वसंतदादा पाटिल की पारिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उन्हें 25,683 वोट मिले हैं और वह भाजपा के धनंजय हरि गाडगलि और कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल से 57,632 वोटों से पीछे चल रही हैं.
अबू आजमी (मानखुर्द शिवाजीनगर): समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. अबू आजमी को 41,588 वोट मिल चुके हैं और वह एनसीपी के नवाब मलिक से 5,336 वोटों से आगे हैं.
जयंत पाटिल (इस्लामपुर): शरद पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को इस्लामपुर सीट से 95,356 वोट मिल चुके हैं और वह एनसीपी के अजित पवार गुट के निशिकांत भोसले से 12,422 वोटों से आगे हैं.
सुनील राउत (विक्रोली): संजय राउत के भाई सुनील राउत (विक्रोली) शिवसेना-यूबीटी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनको 51,857 वोट मिल चुके हैं और वह शिवसेना-शिंदे के उम्मीदवार सुवर्णा करांजे से 14,886 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अजित पवार (बारामती): शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार का बारामती विधानसभा सीट पर चाचा अजित पवार से मुकाबला है. युगेंद्र पवार को अब तक 38,436 वोट मिले हैं और वह 43,619 वोट से पीछे हैं.
जीशान सिद्दीकी (बांद्रा ईस्ट): बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार की एनसीपी से बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना-यूबीटी के प्रत्याशी वरुण सतीश सरदेसाई से उनका मुकाबला है. अब तक जीशान सिद्दीकी को 20,324 वोट मिले हैं और वह 5,694 वोट से पीछे हैं.
नाना पटोले (साकोली): महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का मुकाबला साकोली सीट पर भाजपा के अविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर के साथ है. नाना पटोले को 25,997 वोट मिले हैं, वह अभी 546 वोट से आगे हैं.
शाइना एनसी (मुंबादेवी): एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस के अमिन पटेल से उनका मुकाबला है. शाइना एनसी को अब तक 12,761 वोट मिले हैं, वह 10,398 वोट से पीछे हैं.
पृथ्वीराज चव्हाण (कराड दक्षिण): पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के अतुल सुरेश भोसले के साथ उनका मुकाबला है, फिलहाल वह 10,837 वोट से पीछे हैं, उन्हें 40,314 वोट मिले हैं.
श्रीजया चव्हाण (भोकर): पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पप्पू बाबूराव को खड़ा किया है. श्रीजया चव्हाण को अब तक 32,174 वोट मिले हैं, वह 12,411 वोट से आगे हैं.
नितेश राणे (कांकावली): नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भाजपा के टिकट पर कांकावली से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना-यूबीटी की ओर से संदेश भास्कर को टिकट दिया है. नितेश राणे को फिलहाल 75,362 वोट मिले हैं, 44,096 वोट से वह आगे हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं.