कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश के कई राज्यों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसे काबू करने के लिए अब सरकार वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने का प्रयास कर रही है. इसी के चलते पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा, जिसमें उनसे विदेशी वैक्सीन निर्माताओं से टीका जल्द से जल्द आयात करने का अनुरोध किया.


ममता की पीएम मोदी को सलाह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ममता ने पीएम मोदी (Narendra Modi) को लिखे अपने पत्र में कहा कि, 'उदारता और अग्र-सक्रियता के साथ कोविड रोधी टीकों का आयात किया जाना चाहिए. ममता ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं को फ्रेंचाइज ऑपरेशन के लिए प्रत्साहित करें.'



बंगाल में जमीन और मदद देने के लिए तैयार


ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा, 'कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है. लेकिन टीके के निर्माण में समय लग रहा है. सिर्फ बंगाल में ही अभी करीब 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगनी बाकी है. इसलिए हम पश्चिम बंगाल में सही वैक्सीन निर्माता या फिर फ्रेंचाइज ऑपरेशन के लिए जमीन और मदद देने को तैयार हैं. 


LIVE TV