Man Committed Suicide: `धमकी देकर मुझे बीफ खिलाया गया, मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी है`, ये लिखकर युवक ने की आत्महत्या
Surat में एक शख्स ने जबरदस्ती बीफ खिलाए जाने के बाद आहत होकर आत्महत्या कर ली. ये मामला दो महीने पहले का है, लेकिन सच पता चलने के बाद सूरत पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
Suicide case in Gujarat: गुजरात के सूरत में एक शख्स ने जबरदस्ती बीफ खिलाए जाने के बाद आहत होकर आत्महत्या कर ली. ये मामला दो महीने पहले का है, लेकिन सच पता चलने के बाद सूरत पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि शख्स ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी पत्नी और साले ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसे बीफ खाने पर विवश किया था.
मृतक का नाम रोहित प्रताप सिंह है. उसने खुदकुशी से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट अपलोड किया था. हालांकि घटना के दो महीने बाद इस नोट का पता चल पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने नोट में लिखा था कि जब वह बीफ खाने से इनकार करता था तो उसे धमकाया जाता था.
रोहित ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
रोहित प्रताप सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं यह दुनिया छोड़ रहा हूं. मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी सोनम अली और उसका भाई अख्तर अली है. मैं अपने दोस्तों से निवेदन करता हूं कि मुझे न्याय दिलाएं. मुझे जान से मारने की धमकी देकर बीफ खिलाया गया. मैं अब इस दुनिया में रहने लायक नहीं हूं. इसीलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं. बता दें कि रोहित के रिश्तेदारों को उसकी मौत के दो महीने बाद नोट के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने सूरत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
रोहित और सोनम साथ में ही काम करते थे. उन दोनों में प्यार हो गया और फिर शादी कर ली. रोहित के परिवार ने सोनम के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था. वे यह भी कहते थे कि अगर सोनम से शादी की तो उससे सारे रिश्ते खत्म कर लेंगे. इसके बाद भी रोहित ने सोनम से शादी की औऱ उसके साथ अलग रहने लगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर