Attack on RSS Member House: मदुरै में RSS मेंबर के घर पर बदमाशों का हमला, फेंके तीन पेट्रोल बम, देखें खौफनाक वीडियो
RSS Member Attack: यह घटना मदुरै के मेल अनुपंडी हाउसिंग बोर्ड एरिया स्थित आरएसएस के एक सदस्य के घर में हुई. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो युवक इस हमले के पीछे दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस ट्रेस कर रही है.
RSS Member on Target in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां आरएसएस के एक सदस्य के घर पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंके. यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद है. घटना शनिवार शाम करीब 7:38 पर हुई. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना के बाद से आसपास के लोग थोड़े डरे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरै के मेल अनुपंडी हाउसिंग बोर्ड एरिया में एम.एस. कृष्णन रहते हैं. वह आरएसएस के सदस्य हैं. शनिवार देर शाम करीब 7:38 बजे एक शख्स एक-एक करके 3 पेट्रोल बम इनके घर के अंदर फेंककर फरार हो जाता है. इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज है, उसमें साफ दिख रहा है कि कृष्णन के घर से कुछ पहले से एक लड़का भागता हुआ आता है और उनके गेट के पास खड़े होकर एक-एक करके अंदर 3 बम फेंक जाता है. बम फेंकते ही पीछे से उसका साथी स्कूटी लेकर आता है और वह तेजी से वहां से निकल जाता है.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की
मदुरै साउथ के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आरएसएस के सदस्य कृष्णन और बीजेपी के मदुरै जिलाध्यक्ष सुसींद्रण ने कीराथुराई थाने में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी शुरू हो गई है.
जब घटना हुई तब घर के अंदर थे बहुत लोग थे
कृष्णन ने बताया कि शनिवार शाम उनके घर में पूजा थी. घर के अंदर पूजा की विधि चल रही थी. करीब 65 लोग उस वक्त मेरे घर के अंदर पूजा में शामिल हुए पड़े थे. अचानक शाम को उन्हें किसी धमाके की आवाज सुनाई देती है. वह फौर दौड़ते हुए बाहर आते हैं. बाहर आते ही उनके होश उड़ जाते हैं. दरअसल, किसी हमलावर ने पेट्रोल बम उधर फेंका था, जिसकी वजह से उनकी कार जल गई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर