कोलकाता: पश्चिम बंगाल से हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बार में सुनकर हर कोई दंग रह गया. पूर्वी बर्दवान जिले में 35 साल के शख्स ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह यात्राएं ज्यादा करती थीं. चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद बेटे ने मां के शव दो साल तक बेडरूम में ही दफन रखा.


हमला कर दबाया मां का गला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पूर्वी बर्दवान जिले के हाटुडेवान पिरताला का है. इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री से पर्दा तब उठा जब मंगलवार को आरोपी की पत्नी ने पूरे मामले का खुलासा पुलिस के सामने किया.


पुलिस के मुताबिक मृतक महिला 58 वर्षीय सुकरान बीबी अपने छोटे बेटे सहिदुल शेख उर्फ नयन के साथ रहती थी. 10 जनवरी, 2019 को शेख ने अपनी मां की हत्या कर दी, क्योंकि वह एक छोटी यात्रा पर जाना चाहती थी. शेख ने उनके सिर पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया और फिर उनका गला घोंट दिया.


बेडरूम में दफना दी डेडबॉडी


बर्दवान पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हत्या के समय वहां कोई नहीं था, इसलिए उसने अपने बेडरूम का फर्श खोदा और शव को वहीं दफना दिया. तब से वह हर दिन उस जगह पर अगरबत्ती जलाता था, जहां उसकी मां को दफनाया गया था.'


स्थानीय लोगों के अनुसार सुकरान बीबी के लापता होने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. उसके लापता होने के बाद पीड़िता के बड़े बेटे किस्मत अली ने बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को महिला के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई.


पत्नी को करता था प्रताड़ित


हाल ही में, शेख और उसकी पत्नी के बीच एक विवाद पैदा हो गया और उसने पूर्वी बर्दवान जिले के भातर में अपने पिता के घर जाने का फैसला किया. समस्या के समाधान के लिए अली मंगलवार को शेख की पत्नी से मिलने गया और घटना की जानकारी ली. वह फौरन थाने पहुंचे और उन्हें सूचना दी.


ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर! 100 बच्चों का रेप कर एसिड में गलाईं डेडबॉडी


घटना के छह महीने बाद उससे शादी करने वाली शेख की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे रोज शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और कभी-कभी उससे कहता था कि उसने अपनी मां को मार डाला और शव को बेडरूम में दफना दिया, वह उसे भी इसी तरह मार डालेगा और दफना देगा. शेख की पत्नी ने कहा कि वह डर के मारे अपने पति का घर छोड़ गई है.


खुदाई में बरामद हुईं हड्डियां


हालांकि, पुलिस ने मंगलवार की रात शेख को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शव को बरामद करने के लिए कमरे की खुदाई करने से पहले उन्हें अदालत के आदेश का इंतजार करना पड़ा. बुधवार को पुलिस ने जरूरी आदेश मिलने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बेडरूम के फर्श की खुदाई की और वहां कुछ हड्डियां मिलीं.


अधिकारी ने कहा, 'शरीर के अंगों को फोरेंसिक जांच और शव पोस्टमार्टम के लिए लैब भेज दिया गया है. हत्या की पुष्टि होने के बाद हम आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.' आस-पास के जो लोग अब तक महिला को लापता समझ रहे थे उन्हें जब इस घटना की जानकारी हुई तो सब सन्न रह गए.