Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देह त्याग दी है. गुरुवार रात को दिल्ली स्थित एम्स में 92 वर्षीय सिंह ने अंतिम सांस ली. उनका निधन भारत के आर्थिक क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है. आज भारत की अर्थव्यवस्था कुलांचे भर रही है, तो उसके पीछे मनमोहन सिंह की कड़ी मेहनत है. मनमोहन उन लोगों में से रहे जिन्हें काम करने की आदत थी, शोर मचाने की नहीं. वह सवालों से बचते नहीं, सामने आकर जवाब देते थे. पद से हटने के बाद, 2018 में मनमोहन ने कहा भी था- 'मैं निश्चित रूप से ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भारतीय पीएम की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस


आज जब मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं है, तो बरबस ही 3 जनवरी, 2014 की वह प्रेस कॉन्फ्रेंस याद आ रही है. वह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. मनमोहन के सामने 100 से ज्यादा पत्रकार-संपादक बैठे थे. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनमोहन ने 62 अनस्क्रिप्टेड सवालों के जवाब दिए. 21वीं सदी की भारतीय राजनीति में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस अनूठी थी. तत्कालीन UPA सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हुई थी और उसका मुखिया मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दे रहा था.



'मैं मीडिया के सवालों से डरता नहीं'


मनमोहन नपा-तुला बोलते थे, बयानबाजी से हमेशा दूर रहे. अपने चिर-परिचित सधी हुई आवाज में जब मनमोहन बोलते, तो सबको गंभीरता से सुनना पड़ता. लेकिन कम बोलना उनकी कमजोरी नहीं, ताकत थी. उन्हें 'मौनमोहन' या 'साइलेंट पीएम' कहने वालों को मनमोहन ने 2018 में जवाब दिया था.


अपने लेखों और भाषणों के एक कलेक्शन 'Changing India' की लॉन्चिंग के मौके पर, मनमोहन ने दिसंबर 2018 में कहा था, 'लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये खंड, खासकर वे दो खंड जो प्रधानमंत्री के रूप में मेरे भाषणों से संबंधित हैं, खुद ही अपनी बात कहेंगे. मैं निश्चित रूप से ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता था. मैं नियमित रूप से प्रेस से मिलता था और जब भी मैं विदेश यात्रा पर जाता था, तो विमान में या विमान से उतरने के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करता था.'


यह भी देखें: कैंब्रिज से पढ़ाई, वित्त मंत्री... कितने पढ़े लिखे थे 'आर्किटेक्ट ऑफ इंडियन इकोनॉमी'


मनमोहन की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने की तरह देखी गई थी. मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित नहीं किया है.


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!