Sharad Pawar के दावों पर BJP का वार, फडणवीस ने लगाए गंभीर आरोप; CBI जांच की मांग की
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देशमुख पर शरद पवार के दावे झूठे हैं. महाराष्ट्र मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि इस मामले में वह गृह सचिव को दस्तावेज सौंपेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मनसुख हिरेन की मौत और 100 करोड़ की उगाही के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शरद पवार (Sharad Pawar) पर गंभीर आरोप लगाए. इस पूरे मामले को लेकर और शरद पवार की सफाई पर फडणवीस ने 10 बड़े दावे किए हैं.
फडणवीस के 10 बड़े दावे
1. फडणवीस ने कहा कि एनसीपी ने शरद पवार से गलत बातें कहलवाईं. उन्हें गलत जानकारी दी गई.
2. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख 15 से 27 फरवरी तक आइसोलेट नहीं थे और इस बीच वह कई अधिकारियों से मिले.
3. महाराष्ट्र मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 100 करोड़ की वसूली के आरोप गंभीर हैं. फडणवीस ने कहा कि देशमुख पर शरद पवार के दावे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह गृह सचिव को दस्तावेज सौंपेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी सवाल उठाए.
4. फडणवीस ने कहा कि अनिल देशमुख 15 को नागपुर से मुंबई आए थे. देशमुख की मूवमेंट पर पुलिस के पास सबूत भी हैं.
5. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि परमबीर ने गृह मंत्री पर उगाही का आरोप लगाया है और ये आरोप गंभीर हैं. फडणवीस ने इस मामले में सीबीआई जांच की थी मांग की है.
6. फडणवीस ने कहा कि एंटिलिया के सामने गाड़ी मिली. सचिन वझे अरेस्ट हुए और कई चीजें बाहर आईं.
7. इसी बीच मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा और यह आरोप लगाया कि तकरीबन 100 करोड़ की हफ्ता वसूली का टार्गेट अनिल देशमुख ने सचिन वझे को दिया था. इसके लिए वह कोर्ट में भी गए.
ये भी पढ़ें: सचिन वझे केस में महाराष्ट्र ATS को बड़ी सफलता, जब्त की वॉल्वो कार; मिले कई अहम सबूत
8. फडणवीस ने कहा कि कल शरद पवार साहब ने कहा कि परमबीर के दावे इसलिए झूठे हैं क्योंकि, गृह मंत्री पहले तो अस्पताल में थे, उसके बाद वह होम क्वारंटीन में थे.
9. 15 को वह प्राइवेट जेट से मुंबई आ गए थे. लेकिन पुलिस विभाग के दस्तावेज के मुताबिक, ऐसा लिखा है कि 17 फरवरी को अनिल देशमुख दोपहर 3 बजे सह्याद्रि जाएंगे और 24 फरवरी को मंत्रालय जाएंगे.
10. फडणवीस ने कहा कि कल शरद पवार जी को सही बात नहीं बताई गई और उनके मुंह से गलत बातें निकलवाई गईं.