करीमनगर (तेलंगाना) : सीपीआई (एमएल) समूह के एक माओवादी उप कमांडर ने गुरुवार तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीमनगर के पुलिस अधीक्षक डी जोएल डेविस ने आज सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी कतरेवूला लिंगैया उर्फ मालेश को छत्तीसगढ़ में दो पुलिस कांस्टेबलों की हत्या सहित 15 वारदातों में संलिप्त था। उस पर तेलंगाना क्षेत्र के दुदेदा और अन्नाराम गांवों में मुखबिरी के संदेह में तीन ग्रामीणों की नृशंस हत्या का भी आरोप है।


पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय नक्सली महादेवपुर मंडल में रापेल्ली कोटा का रहने वाला है। वह फिरौती के मामलों में भी संलिप्त था। एसपी ने बताया कि मालेश 2010 में माओवादी समूह से जुड़ा था और 2010 में उप कमांडर बन गया, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उसने समर्पण करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि राज्य की नीति के मुताबिक उसका पुनर्वास किया जाएगा।