UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को खौफनाक घटना सामने आई है. शहर के मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लग गई, जिसमें कई बच्चों की मौत की खबर है. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. अधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बच्चों को लगातार बचाने की कोशिश की जा रही है. अब तक 50-60 बच्चों को बाहर निकाला गया है.  जानकारी के मुताबिक, बच्चा वार्ड की खिड़कियां तोड़कर उनको निकाला गया है. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चा वार्ड में लगी भयानक आग


घटनास्थल से जो वीडियोज सामने आ रहे हैं, उसमें नजर आ रहा है कि बच्चा वार्ड में भीषण आग लगी है और धुएं का गुबार उठ रहा है. साथ ही एक छोटी सी खिड़की को तोड़ने के बाद बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. 


मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.


आग पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिशें जारी


आग लगने की यह घटना महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में हुई. झांसी के डीएम समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 24-25 बच्चे अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले आग अंदर लगी थी. जब आग लपटें तेज हुईं, तब स्टाफ का खबर हुई. बच्चा वार्ड में आग की खबर मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गई. वे इधर से उधर दौड़ने लगे.