UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार को उस वक्त बवाल मच गया, जब रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गईं. इसके बाद दो पक्ष भिड़ गए और इस विवाद में एक युवक समेत सीओ कोतवाली घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला घोसी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का है, जहां बाइक आपस में टकराने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बवाल की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पथराव की चपेट में आकर सीओ गणेश दत्त मिश्रा घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. सुक्खू राजभर नाम के युवक को भी चोटें आईं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खिड़की के शीशे तक टूट गए. मामला बढ़ता देखकर गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. 


क्या है मामला?


दरअसल घोसी कोतवाली क्षेत्र में हुआ यह विवाद इतना बढ़ जाएगा, शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया हो. बताया गया कि एक शख्स ने चाकूबाजी की. लेकिन घायल के इलाज कराने के दौरान दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया और फिर वहां पथराव शुरू हो गया. 


बड़ा गांव के सुक्खू राजभर (22) और घोसी के रहने वाले दानिश बाइक पर जा रहे थे.मधुवन मोड़ पर दोनों आपस में टकरा गए. इसके बाद विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया.


पथराव के बाद बढ़ गया विवाद


दोनों पक्षों को विवाद की सूचना मिली तो सुक्खू राजभर की ओर से काफी तादाद में लोग जमा हुए और एक दूसरे पर एक्शन लेने की मांग करने लगे. तभी इन लोगों ने अस्पताल पर भी पथराव कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले  को शांत करने की कोशिश की. लेकिन पथराव में सीओ घायल हो गए. जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने फोर्स इस्तेमाल करके लोगों को खदेड़ दिया.