Akhilesh Yadav ने जेल में जाकर बाहुबली विधायक से की मुलाकात, Mayawati ने कह दी ये बड़ी बात
Mayawati attack on Akhilesh Yadav: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है.
Mayawati attack on Akhilesh Yadav: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. मायावती ने अखिलेश यादव के आजमगढ़ की जेल जाकर वहां बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) से मुलाकात करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि सपा आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.
मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश पर साधा निशाना
मायावती (Mayawati) ने बुधवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गत सोमवार को आजमगढ़ जेल जाकर अपने विधायक रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) से मुलाकात करने का जिक्र करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए. रमाकांत यादव बलवा करने और चक्का जाम के 20 साल पुराने मामले में जेल में बंद हैं.
आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है सपा: मायावती
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया, 'समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने और उनसे सहानुभूति व्यक्त करने के कदम को लेकर हर तरफ तीखी प्रतिक्रिया मिलना स्वाभाविक है. यह इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.'
बसपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट किया, 'विभिन्न संगठनों एवं आम लोगों द्वारा सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वह मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते, जबकि उनका ही आरोप है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर