नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की तारीखों में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातर प्रदर्शन कर रही है. आज दिल्ली के अलग अलग इलाको में आम आदमी पार्टी चुनाव में हो रही देरी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. AAP का आरोप है कि बीजेपी (BJP) नगर निगम चुनावों में हार के डर से इन चुनावों को देरी से करवा रही है. 


'आप' की तैयारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर समेत कई इलाकों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी, पंजाब चुनाव के नतीजों से डरी है इसीलिए दिल्ली नगर निगम चुनाव को टाला जा रहा हैं. 


जारी रहेगा प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी के नेता मदनलाल ने कहा है कि जब तक दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान नही किया जाता तब तक हमारा प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में नगर निगम के चुनाव की तैयारी थी. लेकिन तकनीकि वजह बताकर चुनावों को टाल दिया गया. 


ये भी पढ़ें- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की अपील- होली और जुमा एक ही दिन, आधे घंटे देर से पढ़ें नमाज


2012 तक दिल्ली में एक ही नगर निगम हुआ करता था लेकिन इफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेशन यानी दिल्ली के समावेशी विकास के लिए इसे तीन नगर निगम में बांट दिया गया था.  


LIVE TV