MCD चुनावों में देरी पर AAP का BJP के खिलाफ प्रदर्शन, इस आरोप के साथ जमकर नारेबाजी
MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में देरी करने के आरोप लगाते हुए बीजेपी (BJP) के खिलाफ पूरी दिल्ली में प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी पंजाब चुनाव के नतीजों से परेशान है इसलिए वो जानबूझ कर इन चुनावों में देर करवा रही है.
नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की तारीखों में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातर प्रदर्शन कर रही है. आज दिल्ली के अलग अलग इलाको में आम आदमी पार्टी चुनाव में हो रही देरी को लेकर प्रदर्शन कर रही है. AAP का आरोप है कि बीजेपी (BJP) नगर निगम चुनावों में हार के डर से इन चुनावों को देरी से करवा रही है.
'आप' की तैयारी
इस मामले को लेकर दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर समेत कई इलाकों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी, पंजाब चुनाव के नतीजों से डरी है इसीलिए दिल्ली नगर निगम चुनाव को टाला जा रहा हैं.
जारी रहेगा प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के नेता मदनलाल ने कहा है कि जब तक दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान नही किया जाता तब तक हमारा प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अप्रैल में नगर निगम के चुनाव की तैयारी थी. लेकिन तकनीकि वजह बताकर चुनावों को टाल दिया गया.
ये भी पढ़ें- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की अपील- होली और जुमा एक ही दिन, आधे घंटे देर से पढ़ें नमाज
2012 तक दिल्ली में एक ही नगर निगम हुआ करता था लेकिन इफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेशन यानी दिल्ली के समावेशी विकास के लिए इसे तीन नगर निगम में बांट दिया गया था.
LIVE TV