बांग्लादेश में आई बाढ़ के लिए भारत जिम्मेदार? विदेश मंत्रालय ने कर दी बोलती बंद
MEA Press Conference: करारा जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, `हमने बांग्लादेश बाढ़ पर सीएनएन की रिपोर्ट देखी है. इसका नैरेटिव भ्रामक है और कहा गया है कि इसके लिए भारत जिम्मेदार है.
Bangladesh Flood: बांग्लादेश में आई बाढ़ को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहराने वाली एक न्यूज रिपोर्ट को विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन-रूस युद्ध, पीएम मोदी के ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे और बांग्लादेश की स्थिति को लेकर बयान दिया. दरअसल सीएनएन ने बांग्लादेश में आई बाढ़ को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी, जिसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया.
भारत ने दिया करारा जवाब
लेकिन करारा जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने बांग्लादेश बाढ़ पर सीएनएन की रिपोर्ट देखी है. इसका नैरेटिव भ्रामक है और कहा गया है कि इसके लिए भारत जिम्मेदार है. लेकिन यह तथ्यात्मक रूप से गलत है और जो फैक्ट्स प्रेस रिलीज में भारत सरकार की ओर से जारी किए गए थे, उनको नजरअंदाज किया गया है.'
जायसवाल ने आगे कहा, 'सीएनएन ने इस बात को भी नजरअंदाज कर दिया है कि जल संसाधन प्रबंधन के लिए मौजूदा संयुक्त तंत्र के जरिए दोनों देशों के बीच डेटा और जरूरी सूचनाओं का नियमित और समय पर आदान-प्रदान होता है. इसके अलावा बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा देने को लेकर भी उन्होंने बयान दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम फिलहाल मेडिकल या किसी इमरजेंसी के लिए ही बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा दे रहे हैं. जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, कानून एवं व्यवस्था बहाल हो जाती है. हम वीजा देने का काम पूरी तरह शुरू कर देंगे.'
पीएम मोदी जाएंगे ब्रुनेई-सिंगापुर
वहीं पीएम मोदी 3-4 सितंबर को ब्रुनेई और उसके बाद सिंगापुर का दौरा करेंगे. इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के न्योते पर, 3 और 4 सितंबर 2024 को ब्रुनेई का दौरा करने वाले हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इसके बाद, प्रधानमंत्री ब्रुनेई से सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे.'
इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से SCO समिट के लिए भेजे गए न्योते की भी पुष्टि की. शंघाई कॉपरेशन ऑर्गइजेशन (SCO) की बैठक अक्टूबर में होनी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस पर हमारी ओर से कोई अपडेट नहीं है. हम आपको इस बारे में बाद में बता पाएंगे.