राहुल गांधी को `पप्पू` कहने पर पार्टी से निकाले गए यूपी कांग्रेस के नेता विनय प्रधान
नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने पर मेरठ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनय प्रधान को कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है. विनय प्रधान ने व्हाट्सऐप के जरिए एक ऐसा मैसेज शेयर किया जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष को पप्पू कहने पर विपक्षी पार्टियों से कुछ सवाल किए. इस पूरे मैसेज में राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का ही इस्तेमाल किया गया.जैसे ही इस बात का पता यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को चला उन्होंने विनय को तुरंत सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निकाल दिया.
व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज में विनय प्रधान ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनके जीवन से जुड़े कई उदाहरण दिए. लेकिन बार-बार उन्होंने राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि विनय प्रधान यूपी कांग्रेस कमेटी में अनुशासन समिति के चेयरमैन भी थे. लेकिन पार्टी ने उन्हीं पर ही अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी है.
विनय प्रधान के इस मैसेज पर कांग्रेस के कुछ नेताओं का आरोप है कि विनय जल्द ही बीजेपी में जा सकते हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसी पोस्ट डाली. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का कहना है कि पार्टी नेताओं द्वारा किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.