Meghalya, Nagaland & Tripura Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा में असेंबली चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती की जाएगी. यह गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी और इसके साथ ही तीनों राज्यों में हार-जीत के रुझान सामने आने लगेंगे. दोपहर तक सभी सीटों के नतीजे सामने आने की उम्मीद है. हिंसा की आशंका को देखते हुए त्रिपुरा में सुरक्षा के सघन इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की कई टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सही साबित होंगे एक्जिट पोल के नतीजे?


तीनों राज्यों में NDA गठबंधन की सरकारें हैं. ऐसे में NDA की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी. चुनाव खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में NDA गठबंधन की तीनों राज्यों (Meghalya, Nagaland & Tripura Election Results 2023) में वापसी की संभावना जताई गई है. लेकिन यह एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं, इसका पता आज दोपहर तक चल जाएगा. तीनों राज्यों में कुल 60-60 सीटें हैं, जिनमें से 31 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना लेगी. अगर किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है तो फिर गठबंधन सरकार बनने की संभावना बन जाएगी. 


811 उम्मीदारों की किस्मत का फैसला


फिलहाल तीनों राज्यों की कुल 178 सीटों के लिए आज वोटों की गिनती होगी. इन सीटों पर कुल 811 उम्मीदवार मैदान में हैं. काउंटिंग (Meghalya, Nagaland & Tripura Election Results 2023) से पहले कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह और मुकुल वासनिक को त्रिपुरा भेजा है, जबकि सीनियर लीडर नारायण सामी को मेघालय भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी के नागालैंड  प्रभारी अजय कुमार और मेघालय के प्रभारी मनीष चतरथ भी अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों में नजर बनाए रखेंगे. 


केंद्रीय पुलिस बलों की हुई तैनाती


तीनों राज्यों (Meghalya, Nagaland & Tripura Election Results 2023) में निष्पक्ष और सुरक्षित मतगणना के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के अलावा बड़ी मात्रा में केंद्रीय पुलिस बलों को भी काउंटिंग सेंटर्स की सुरक्षा में लगाया गया है. इसके साथ ही वहां पर सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है. इन काउंटिंग सेंटर्स पर उम्मीदवारों के अधिकृत एजेंटों और मीडिया कर्मियों के अलावा और किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी रहेगी. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे