Microsoft Outage Today: पूरी दुनिया में शुक्रवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया. न बैंक काम कर पा रहे थे, न ही एयरपोर्ट्स पर कुछ हो पा रहा था. दिक्कत सिर्फ इन्हीं दो सेक्टर्स तक सीमित नहीं थी. दुनिया के कई बड़े शहरों में स्टॉक एक्सचेंज बंद हो गए. तमाम एयरलाइंस बताने लगीं कि उनकी सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी. कई जगह इंटरनेट चलना बंद हो गया. कुछ देर में पता चला कि यह हड़कंप माइक्रोसॉफ्ट की वजह से मचा है. दरअसल, विंडोज 10 को नया Crowdstrike अपडेट दिया गया है. इस अपडेट की वजह से इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले तमाम सिस्टम रिकवरी पेज दिखाने लगे. 21वीं सदी में इतने बड़े पैमाने पर ग्लोबल आउटेज पहली बार हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बारे में अभी तक के लेटेस्ट अपडेट आगे जानिए.