मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) अक्सर अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ऐसा ही बयान दिया है. राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार हैं.


अपने बयान के लिए राज ठाकरे ने दिया ये तर्क


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ डिजिटल संवाद के बाद राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा, 'महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा इंडस्ट्री वाला राज्य हैं, जो अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिकों को आकर्षित करता है. जिन स्थानों से ये श्रमिक आए हैं, वहां पर्याप्त जांच सुविधाएं नहीं हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी मैंने सुझाव दिया था कि जो प्रवासी अपने राज्य लौटे हैं, उनकी जांच कराई जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.'


ये भी पढ़ें- Delhi: ये है नाइट कर्फ्यू के लिए ई-पास बनाने का तरीका, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल


मुख्यमंत्री से की खिलाड़ियों प्रैक्टिस की अनुमति देने की मांग


राज ठाकरे (Raj Thackeray)ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने और जिम (Gym) को अपना काम करने देने की मांग की है. इसके साथ ही राज ठाकरे ने सोमवार रात से महाराष्ट्र में लगाई गई पाबंदियों के बारे में बात करते हुए कहा कि इस अवधि में दुकानें कम से कम दो-तीन दिन खुली रहने दी जानी चाहिए.


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए केस


महाराष्ट्र में कोविड-19 की रफ्तार कम नहीं हो रही है और लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 55 हजार 469 नए मामले सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 लाख 13 हजार 354 हो गई है. 297 और मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 56 हजार 330 हो गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को 47 हजार 288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 155 मरीजों की मौत हुई. वहीं रविवार को राज्य में संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए थे.