लखनऊ: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में भदोही जिले का चुनाव सातवें चरण यानी 7 मार्च को होना है. इसके चलते सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं.


जेल में बंद है बाहुबली विधायक विजय मिश्रा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी के राज में जेल में बंद हुए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के पक्ष में भदोही (Bhadohi) में एक जनसभा हुई. इस जनसभा के दौरान विजय मिश्रा की बेटी और पत्नी मंच पर रोते नजर आए. दोनों ने हाथ जोड़कर कहा कि यह चुनाव उनके परिवार के लिए जिंदगी-मरण का सवाल है. इसलिए इस बार वोट देकर उन्हें जिता दें. 


ज्ञानपुर सीट से लड़ रहा है चुनाव


बता दें कि भदोही (Bhadohi) में ज्ञानपुर विधानसभा की सीट पूरे पूर्वांचल में चर्चित सीटों में एक है. इस सीट पर बाहुबली नेता विजय मिश्रा (Vijay Mishra) लगातार चौथी बार विधायक है. वर्तमान में वह आगरा जेल में बंद है और जेल से चुनाव लड़ रहा है. उसके पूरे प्रचार की कमान उनकी बेटी रीमा पांडेय और पत्नी के हाथों में है. मां-बेटी जगह-जगह प्रचार करके विजय मिश्रा को वोट देने की अपील कर रही हैं.


परिवार वाले खेल रहे इमोशनल कार्ड


विजय मिश्र (Vijay Mishra) के परिजन इमोशनल कार्ड खेलते इस चुनाव में दिख रहे है. प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा के पक्ष में भदोही में एक जनसभा हुई. इस जनसभा के दौरान योगीराज में जेल में बंद हुए विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी फूट-फूटकर रोती नजर आई. विजय मिश्रा की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने जो विकास कार्य किए हैं, वह उन मुद्दों पर वह अपने पिता के लिए लोगों से समर्थन मांग रही हैं.


ये भी पढ़ें- कुंडा में राजा भैया के रसूख का इलेक्शन, यहां जानें क्या है ग्राउंड पर हकीकत


10 मार्च को होगी मतगणना


बता दें कि इस बार यूपी असेंबली के चुनाव (UP Assembly Election 2022) 7 चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को हुआ था. वहीं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को हुआ था. सभी चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को मतगणना की जाएगी. जिसमें पता चलेगा कि किस पार्टी की सरकार यूपी में आने वाली है. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी में माना जा रहा है. 



LIVE TV