Sidhu MooseWala Murder: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) की हत्या के बाद फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई बड़ी हस्तियों ने मूसेवाला की हत्या पर दुख जताया है. कल (रविवार को) कुछ हमलावरों ने मूसेवाला की कार पर फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा ही एक मामला 34 साल पहले भी सामने आया था, जब 80 के दशक के मशहूर पंजाबी सिंगर धनी राम उर्फ अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की हत्या हुई थी. उनकी हत्या की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है. लेकिन मूसेवाला की हत्या के बाद एक बार फिर से अमर सिंह चमकीला मर्डर सुर्खियों में है.


चमकीला की कार पर हुआ था हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अमर सिंह चमकीला की हत्या 8 मार्च 1988 में पंजाब के मेहसानपुर जिले के स्लीपी गांव में हुई थी. वो अपनी पत्नी और टीम के साथ कार में जा रहे थे तभी एक हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में पत्नी और दो टीम मेंबर समेत चमकीला की मौत हो गई थी. 



28 साल की उम्र में हुई हत्या


सिद्धू मूसेवाला और अमर सिंह चमकीला के बीच काफी समानताएं हैं. सिद्धू मूसेवाला अभी 29 साल के थे, जबकि मौत के वक्त चमकीला की उम्र 28 साल थी. दोनों ही पंजाब के मशहूर गायक माने जाते हैं. चमकीला ने 80 के दशक में ड्रग्स, रिलेशनशिप और देशभक्ति पर कई गाने गाए. उनकी मौत आज भी एक गुत्थी है.


कम उम्र में हासिल की बड़ी कामयाबी


चमकीला का जन्म लुधियाना के डुगरी गांव में साल 1960 में हुआ था. वो इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते थे. लेकिन म्यूजिक के शौक के चलते उन्होंने बचपन में ही हारमोनियम और ढोलकी बजाना सीख लिया. उन्होंने पंजाबी सिंगर सुरेंद्र शिंदा के साथ भी काम किया. अमर सिंह ने अपने नाम के आगे चमकीला लगा लिया. इस नाम के साथ उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली.


ये भी पढ़ें- वारदात में जिस कार का हुआ इस्तेमाल, दिल्ली के शख्स के नाम पर है रजिस्टर्ड


LIVE TV