नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 559 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार 674 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख लाख 7 हजार को पार कर गई है. इनमें से 78 लाख 68 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 5 लाख 12 हजार मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 


मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 26 हजार के पार हुई
मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 559 लोगों की मौत भी हुई. इस आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 26 हजार को क्रॉस कर गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. 


VIDEO