जालंधर: टाटा मोटर्स सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब एक बच्चे की मां अनिता श्योराण ने 68 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता रेलवे की दिव्या काकरान को हरा दिया. हरियाणा की 35 वर्षीय अनिता ने पिछले साल भी गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उन्होंने सबको चौंकाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. पंजाब की गुरशरण कौर ने छह साल बाद वापसी करते हुए 76 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पूजा को 4-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रही विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भी अपने-अपने भारवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया.


20 वर्षीय विनेश ने 55 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में अंजू को 7-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी ने राधिका को 4-2 से मात देकर 62 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया.



महाराष्ट्र की रेशमा माने ने उत्तर प्रदेश की फ्रीडम यादव को हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. चंडीगढ़ की नीतू को 57 किलोग्राम भारवर्ग में सरिता मोर के हाथों हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. हरियाणा की महिला पहलवानों का पदक तालिका में दबदबा रहा.