विवादास्पद धार्मिक किताबें बांट रहे थे लोग, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
मध्य प्रदेश के दतिया में 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, आरोप है कि ये लोग विवादास्पद किताबें बांट रहे थे इसी दौरान हिंदूवादी संगठनों ने इन्हें पकड़ लिया.
दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया कस्बे में कथित रूप से धर्मांतरण के लिए विवादास्पद किताबें बांटने का मामला सामने आया है. इस मामले में हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के बाद आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि पांच महिलाओं सहित 10 लोगों का एक ग्रुप रविवार को धार्मिक पुस्तकें बांट रहा था, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और पुलिस को सूचना दी थी.
बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर विवादास्पद धार्मिक पुस्तकें बांट रहे महिलाओं और पुरुषों को स्थानीय होली क्रॉस स्कूल के नजदीक पकड़ा, उसके बाद वे इन लोगों को कोतवाली थाने लेकर आ गए. उन्होंने कहा कि जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किताबें बांटने वाले महिला-पुरुषों से उनके परिचय पत्र वगैरह मांगें, तो ने परिचय पत्र नहीं दिखा पाए. इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और इन कथित धर्मांतरण कराने वाले लोगों के बीच में विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें; कोरोना के बीच 'डबल अटैक' ने बढ़ाई चिंता, इसके वार से बचना मुश्किल!
'मिशनरी स्कूल की भूमिका संदिग्ध'
रविन्द्र शर्मा ने बताया, ‘पुलिस ने इस मामले में पुस्तक बांटने वाली पांच महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 505 (2) के तहत कोतवाली पुलिस थाने में FIR दर्ज की है. इनमें से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.’ वहीं, बजरंग दल के सह जिला मंत्री अजय राज ने बताया कि एक धर्म विशेष के कुछ लोग इस प्रकार का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें एक स्थानीय मिशनरी स्कूल की भूमिका भी संदिग्ध है.
LIVE TV