भोपाल: अगर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की बात पर भरोसा किया जाए तो राज्य में 'पद्मावत' फिल्म का घूमर गाना बजाना गैरकानूनी काम होगा! मध्य प्रदेश उन छह राज्यों में से हैं जिसने 'पदमावत' फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है. बैन के पीछे कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का हवाला दिया गया है. पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन अभी तक फिल्म के गाने को बजाने को लेकर दिशा-निर्देश नहीं थे कि उन्हें नहीं बजाया जा सकता. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि अगर लोगों को 'बैन' गाने सुनाई देते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, कानून अपने हाथ में न लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह करणी सेना द्वारा रतलाम के स्कूल में किए गए हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. रतलाम के एक स्कूल में बीते सोमवार को कुछ छात्रों ने 'घूमर' गाने पर डांस किया था. बच्चों ने वार्षिकोत्सव के मौके पर यह डांस किया था. जब इसकी खबर करणी सेना के सदस्यों को लगी तो उन्हें प्रोग्राम के दौरान ही कथित रूप से स्कूल पर हमला बोल दिया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. विवाद में एक छात्र घायल हो गया.


प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "मध्यप्रदेश में पद्मावत बैन है, इसलिए लोगों को उसके गाने नहीं बजाने चाहिए. यदि कोई बैन गाने बजाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें लेकिन कानून हाथ में न लें. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.". हालांकि उन्होंने स्कूल में उत्पाद मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन मंत्री ने स्पष्ट किया कि बैन फिल्म के गाने बजाने के कारण ही यह घटना हुई. 


4 राज्‍यों में बैन, Padmaavat के निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
पहले गुजरात, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान और मंगलवार को हरियाणा द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' पर बैन लगाए जाने के बाद अब फिल्‍म के प्रोड्यूसरों के सुप्रीम कोर्ट की याद आ गई है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 'पद्मावत' के निर्माताओं ने अब कुछ राज्‍यों में इस फिल्‍म की रिलीज पर लगाए गए बैन के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा पास किए जाने के बाद हाल ही में इस फिल्‍म की रिलीज डेट 25 जनवरी तय की गई है. यह फिल्‍म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी. 'पद्मावत' आईमैक्‍स थ्रीडी में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्‍म होगी.


 



 


करणी सेना की मांग, फिल्‍म पर लगे राष्‍ट्रव्‍यापी बैन


वहीं दूसरी तरफ इस फिल्‍म को लेकर राजस्‍थान में करणी सेना का विरोध अब भी जारी है. मंगलवार को भी राजस्थान के धोलपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्‍म को पूरे देश में बैन किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया. कल्‍वी ने अपने बयान में कहा, 'मैं बार बार देश के प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि हमारी भावनाओं को समझ जाएं.'