नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही कुछ नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (BJP Leader Mukhtar Abbas Naqvi)ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद एक विलाप मंडली सामने आ जाती है. जो ईवीएम (EVM) का रोना रोने लगती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी का समावेशी विकास का नतीजा है चुनाव में जीत
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत पीएम मोदी के समावेशी विकास औऱ सर्वसपर्शी सशक्तिकरण के परिश्रम और परिणाम का नतीजा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी लोकप्रियता परफॉर्म और रिफॉर्म करके देश के सामने खड़ी की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के लोगों का विश्वास हासिल किया है.


विपक्ष जितना हमला करेगा, पीएम मोदी उतना मजबूत होंगे: नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)
ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को निशाने पर लेने वालों को मुंह की खानी पड़ती है. कोई पीएम मोदी की जितना बुराई करेगा, पीएम मोदी उतना मजबूत होते जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की साफ सुथरी छवि ने अहम भूमिका निभाई. वो जांचे परखे नेता हैं.