मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की पिटाई से खफा हुए संजय राउत, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश
एक महिला द्वारा मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद संजय राउत (Shivsena Sanjay Raut) भड़क उठे और उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
मुंबई: एक महिला द्वारा मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद संजय राउत (Shivsena Sanjay Raut) भड़क उठे और उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. संजय राउत ने कहा कि ये मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की प्रतिष्ठा का सवाल है.
ट्विटर पर पिटाई का वीडियो
मुस्तफा शेख नाम के व्यक्ति ने महिला द्वारा कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो ट्विटर पर डाला. उन्होंने लिखा कि ये वीडियो कालबादेवी का है. जहां मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की पिटाई की जा रही है. वो कांस्टेबल ड्यूटी से घर लौट रहा था और वीडियो में अपनी वर्दी में दिख रहा है. वीडियो में एक महिला उसे कॉलर से पकड़े पकड़े हुए है और छप्पड़ों की बरसात कर रही है.
संजय राउत का रिएक्शन
ये वीडियो देखते ही संजय राउत का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने इसे मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा से जोड़ा और मुंबई पुलिस, विश्वास नगर पुलिस के साथ ही राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) को मेंशन करते हुए तुरंत कार्रवाई की बात कही.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो हजारों बार देखा जा चुका है. कुछ लोग इसे आपसी झगड़े से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ लोग मुंबई पुलिस की अकर्मण्यता पर चुटकी ले रहे हैं.