गाय की शिकायत लेकर पहुंचा थाने, बोला- दूध नहीं दे रही, आप ही समझाओ
किसान ने बताया कि वह रोज सुबह 8 बजे और 11 बजे अपनी गाय को चारा खिलाने के लिए ले जाता है. साथ ही शाम के वक्त भी 4 बजे और 6 बजे उसे चारा दिया जाता है. लेकिन फिर भी पिछले 4 दिन से गाय ने दूध नहीं दिया.
शिमोगा: आम तौर पर पशुपालक अपने पशुओं की अच्छे से देखभाल करते हैं क्योंकि यही उनकी कमाई का जरिया होता है. अगर कोई गाय पालता है तो उसके बीमार होने पर वह पशु चिकित्सक से संपर्क करता है और उसका इलाज कराता है. लेकिन गाय के दूध नहीं देने पर एक किसान सीधे उसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और वहां मदद की गुहार लगाई.
चार दिन से गाय ने नहीं दिया दूध
यह अनोखा मामला कर्नाटक के शिमोगा जिले का है. यहां सिदलीपुरा गांव में रहने वाले किसान रमैया ने होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि चारा खिलाने के बावजूद उनकी गांव दूध नहीं दे रही है. 'डेक्कन हेराल्ड' की खबरे के मुताबिक किसान का दावा है कि उसकी गांव ने पिछले चार दिन से दूध नहीं दिया है जबकि वह उसे रोज पर्याप्त चारा खिला रहा है.
किसान ने बताया कि वह रोज सुबह 8 बजे और 11 बजे अपनी गाय को चारा खिलाने के लिए ले जाता है. साथ ही शाम के वक्त भी 4 बजे और 6 बजे उसे चारा दिया जाता है. लेकिन फिर भी पिछले 4 दिन से गाय ने दूध नहीं दिया. अब किसान की मांग है कि पुलिस उसकी गाय को दूध देने के लिए राजी करे.
पुलिस ने किसान को ऐसे समझाया
पुलिस इस किसान की समस्या जानकर हैरान है. जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने भी हाथ खड़े कर लिया. उनका कहना है कि पुलिस ऐसे मामलों का निपटारा नहीं करती और न ही ऐसी कोई शिकायत दर्ज की जाती है. इसके बाद उन्होंने किसान को भी समझाकर वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें: TV डिबेट में बैठा था डॉक्टर, LIVE चलने लगा ऐसा मैसेज; हो गया शर्मिंदा
बीते महीने मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां भिंड जिले में एक शख्स अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंच गया था. उसकी शिकायत थी कि भैंस ने दूध देना बंद कर दिया है और पुलिस इस मामले में मदद करे. गांव के कुछ लोगों ने शख्स को बताया कि भैंस पर जादू-टोने का असर हुआ है और यही वजह है कि उसने दूध देना बंद कर दिया है.
LIVE TV