Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी मामले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. आज सर्वे की फाइनल रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश होनी थी. लेकिन रिपोर्ट पूरी नहीं बन पाने की वजह से ये आज कोर्ट में पेश नहीं की गई. ज्ञानवापी को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां शिवलिंग मिला है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट परिषद के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा है कि हमारे पुराणों में ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है.


'पुराणों में है ज्ञानवापी मंदिर का जिक्र'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागेंद्र पांडे ने पुराणों का हवाला देते ज्ञानवापी को मंदिर बताया है. उन्होंने कहा, 'पुराणों में स्पष्ट रूप से ज्ञानवापी मंदिर और वहां स्थित एक 'ज्योतिर्लिंग' के बारे में विस्तार से उल्लेख है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद हमारे शास्त्रों में वर्णित मंदिर परिसर का एक हिस्सा था.



ज्ञानवापी का पुराना वीडियो आया सामने


बता दें कि ज्ञानवापी में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया कि परिसर में वुजू वाले स्थान पर शिवलिंग है. इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया. उस जगह का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है.


हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका


ज्ञानवापी मसले पर अंजुमन इंतजामिया ने सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होनी है. वहीं इस याचिका के खिलाफ हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के वकील बरुण सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि ज्ञानवापी मसले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका की सुनवाई में उन्हें भी पक्ष बनाया जाए. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने उनसे कहा कि वह भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें- मथुरा के शाही ईदगाह मामले में नई याचिका दायर, कोर्ट आज करेगा सुनवाई


LIVE TV