झुंझुनूं: कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों में थल सेना में भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं हुआ है. इसको लेकर राजस्थान के युवाओं में जमकर आक्रोश है. भर्ती की प्रकिया रुकने का सबसे ज्यादा असर चुरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिले पर पड़ा है. इन जिलों में भर्ती शुरू कराने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने से लेकर धरना प्रदर्शन तक आयोजित हो रहे हैं. 


50 घंटे में पूरा किया 300 KM का सफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी मुद्दे को लकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नागौर निवासी सुरेश भींचर ने सीकर से दिल्ली तक का सफर दौड़कर पूरा किया. 29 मार्च की रात 9 बजे सीकर के जिला स्टेडियन से निकले सुरेश 2 अप्रैल की शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा. सुरेश ने कुल पचास घंटे में 300 किलोमीटर का सफर पूरा किया.



LIVE TV