बैंगलुरू: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में खुदकुशी की कोशिश की है. बीती रात उसका जेल में बंद दूसरी कैदी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद नलिनी ने खुदकुशी जैसा कदम उठाने की कोशिश की. फिलहाल उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान बम विस्फोट करके हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पुलिस की जांच में नलिनी पकड़ी गई. जिसे कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. तब से नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में बंद है. जहां पर उसने बीती रात कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस बारे में नलिनी के वकील पुगलेंधी ने जानकारी दी.


WION के साथ टेलिफोन पर बातचीत में पुगलेंधी ने कहा कि नलिनी पिछले 29 साल से जेल में बंद है। लेकिन उसके साथ ऐसा पहली बार हुआ, जब उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था. नलिनी का जिससे झगड़ा हुआ था. वह भी उम्र कैद की सजा में बंद है. उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की. जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की.


पुगलेंधी ने कहा कि नलिनी एक फाइटर है और वह ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकती. इस बारे में सामने आई प्राथमिक जांच की रिपोर्ट अपर्याप्त है. वकीन ने कहा कि उन्हें सुसाइड की कोशिश के बारे में जेल अफसरों की ओर से बताए जा रहे कारणों पर संदेह है.वकील पुगलेंधी ने कहा कि मुरुगन की इस मांग को कोर्ट में उठाया जाएगा.