बदलेगा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम, प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट ने दी मंजूरी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of HRD) का नाम बदलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of HRD) का नाम बदलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आज शाम केंद्र सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Eduction) होगा नया नाम
सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट के समक्ष मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदलकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) रखने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. नाम बदलने की आधिकारिक घोषणा आज शाम 4 बजे हो सकती है. इसके अलावा इसकी संरचना में कोई बदलाव होगा या नहीं इससे भी पर्दा हटाया जाएगा.
पहले भी बदले जा चुके हैं नाम
मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मोदी सरकार पहले भी नाम बदलने का काम कर चुकी है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में योजना आयोग (Yojna Aayog) का नाम बदलकर नीति आयोग (Niti Aayog) रखा गया था. प्रधानमंत्री के अधीन काम करने वाले नीति आयोग की संरचना को भी बदल दिया गया था. इसके उपाअध्यक्ष के पद को बदलकर सीईओ कर दिया गया था.